जनवरी 2020: श्री श्री परमहंस योगानन्द आविर्भाव दिवस

"आंतरिक आध्यात्मिक सहायता पाने के लिये जो भी लोग योगदा सत्संग सोसाइटी के मार्ग पर आये हैं उन्हें ईश्वर से उनका अभीष्ट प्राप्त होगा । चाहें वे तब आयें जब में शरीर में हूँ, या उसके पश्चात्, योगदा सत्संग सोसाइटी की गुरु परम्परा के माध्यम से ईश्वर की शक्ति उसी प्रकार भक्तों में प्रवाहित होती रहेगी, और यही शक्ति उनकी मुक्ति का कारण बनेगी ।"

—श्री श्री परमहंस योगानंद

योगदा सत्संग शाखा मठ - राँची में श्री श्री परमहंस योगानन्द के आविर्भाव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रमों की सारणी नीचे दी गई है:

Date

Occasion

Time

जनवरी 5 (रविवार)

श्री श्री परमहंस योगानन्द का आविर्भाव दिवस

(जन्मोत्सव कार्यक्रम)

प्रातः 7 से 8.30 बजे तक - सुबह का ध्यान

प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक - गुरू पूजा

प्रातः 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक - भण्डारा 

शाम 5.30 से रात 8.30 बजे तक - शाम का ध्यान

जनवरी 12 (रविवार)

जन्मोत्सव का लंबा ध्यान

शाम 2 से रात 8 बजे तक

योगदा सत्संग शाखा मठ - राँची की 2020 कार्यक्रम सारणी के लिये यहाँ क्लिक करें:

2020 कार्यक्रम सारणी

इस आध्यात्मिक कार्यक्रम एवं अन्य ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये राँची आश्रम में भक्तों के लिये आवास की व्यवस्था उपलब्ध है।  कृपया इस विषय में रिसेपशन से संपर्क करें अथवा आवास के लिये अनुरोध करने के लिये इस फार्म को भरें:

आवास याचिका